10वीं 12वीं फेल भी कमा सकते हैं पैसे घर बैठे बिना निवेश किए खोले अपना बिजनेस
हेलो दोस्तो, नमस्कार अभी अभी रिजल्ट का दौर चल रहा है| आप काफी लोग 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे होंगे और रिजल्ट भी आने वाला है और किसी का आ गया होगा ठीक है| कुछ लोग दसवीं और बारहवीं में फेल हो जाते हैं वह बोलते हैं कि हम क्या करेंगे? तो आपके लिए यह पोस्ट लिखी जा रही है कि आप के कुछ करके पैसा कमा सकते हो ठीक है तो आप क्या करेंगे तो पैसे कब आएंगे तो इसके लिए मैंने आपको बता रहा हूं वैसे वैसे आप करते तो आपको कुछ EARNING होगा |
हॉबी क्लास (Hobby class)
अपने घर पर बच्चों को हॉबी क्लासेस देकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं| खास बात यह है कि इन काम को करने में आपको निवेश करने की जरूरत नहीं होगी| हॉबी क्लासेस में आप बच्चों को गिटार बजाना सिखा सकते हैं| पेंटिंग की क्लास ले सकते हैं| खाना बनाना सिखा सकते हैं| या उन्हें गाना गाने की क्लास भी दे सकते हैं|
ब्लॉगिंग और युटुब (blogging and youtube)
Ap अब ब्लॉगिंग के जरिए भी घर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं| इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी |अगर आप बड़े सर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं| तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हो| डिजिटल युग में आजकल ब्लॉकिंग प्रसिद्ध हो रहा है सिर्फ ब्लॉगिंग ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर वीडियो डाल कर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| देश में आज ऐसे हजारों चैनल है जिनके माध्यम से लोग घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे है|
कुकिंग क्लास (Cooking class)
अगर आप खाना बनाने में रुचि रखते हैं या आप अच्छा खाना बनाते हैं| तो आपको यह शौक कमाई का अच्छा साधन बन सकता है| देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पढ़ाई के लिए या नौकरी के लिए अपने घर से दूर रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें बाहर होटल से ही खाना पड़ता है| और घर का नहीं मिलता ऐसे लोगों को आप उनके ऑफिस के बाहर या उनके कॉलेज के बाहर उन्हें टिफिन सेवा दे सकते हैं |अगर आप एक टिफिन का दाम rs 100 भी रखते हैं और आप प्रतिदिन rs 100 लोगों को यह सर्विस देते हैं तो 1 महीने में आप Rs 10000 कमा लेंगे
सोशल मीडिया स्ट्रेटजिस्ट (Social media strategist)
यह सोशल मीडिया का दौर चल रहा है किसी भी काम को करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर उसका प्रचार करते हैं| कॉरपोरेट्स से लेकर स्टार्टअप तक हर कोई अपने बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ाता है आप घर पर इन लोगों के लिए सोशल मीडिया स्टेटस लिस्ट का काम कर सकते हैं| इस काम को करने के लिए आपको एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी|
फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writing)
ऐसा जरूरी नहीं कि आप आप 8 घंटे दफ्तर भी व्यस्त करने के बाद ही पैसा कमा सकते हैं| अगर आपको लिखने का शौक है तो आप घर पर फ्री फाइटिंग कर कमाई कर सकते हैं| फ्रीलांस राइटिंग से आप अखबारों के लिए लिख सकते हैं इस काम से अगर आपको ही खुले के rs 500 भी मिले और आप एक दिन में तीन लेख लिखे तो आप घर पर ही 40000 से 45000 प्रति महीना कमा सकते हैं|
No comments:
Post a Comment